ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक मीट: उत्तराखंड टीम का शानदार प्रदर्शन, दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता

चंडीगढ़: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक मीट का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक चंडीगढ़ में किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की टीम ने…

Screenshot 2025 0219 200636

चंडीगढ़: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक मीट का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक चंडीगढ़ में किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की टीम ने पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में हुए मार्च पास्ट में उत्तराखंड की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उत्तराखंड की टीम के मैनेजर ललित चन्द्र जोशी और कोच प्रशांत बडोला ने खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य से 38 सरकारी कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं, जो विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखा रहे हैं। देशभर से 26 राज्यों के कुल 150 खिलाड़ी इस एथलेटिक मीट में हिस्सा ले रहे हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा रोमांचक हो गई है।

उत्तराखंड की इस शानदार शुरुआत से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टीम और भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

Leave a Reply