उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग में फील्ड कर्मचारियों के सभी अटैचमेंट हुए समाप्त

देहरादून। उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार विभाग में सभी फील्ड कार्मिकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

देहरादून। उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार विभाग में सभी फील्ड कार्मिकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और तीन दिन में नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कार्मिकों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पंचायतीराज विभाग में विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी बड़ी संख्या में लंबे समय से सुविधा जनक स्थानों पर अटैच होकर सेवाएं दे रहे हैं। जैसे कुछ कर्मचारियों का जिला कैडर होने के बावजूद वह पहाड़ से उतरकर मैदान में जमे हुए हैं, इसके चलते पहाड़ी जिलों में फील्ड का काम प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही विभागीय कार्यालयों में कामकाज को पर्याप्त कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए निदेशक ने ऐसे कार्मिकों को सोमवार तक मूल जगह पर ज्वाइनिंग के आदेश जारी किए हैं।