shishu-mandir

जनसमस्याओं के प्रति विमुख रहना ही सरकार की तीन साल की उपलब्धि:उपपा के आरोप(aligation)

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:- 18 मार्च- उपपा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल को जनसरोकारों के प्रति विमुखता वाला बताया है|(aligation)

अल्मोड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई भाजपा सरकार जन समस्याओं से विमुख होकर सत्ता के दंभ में झूम रही है|

इससे जनता में हताशा, निराशा व आक्रोश है। कहा कि सरकार नौकरशाहों के हाथ की कठपुतली बन चुकी है और शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती, उद्योगों की दुर्दशा एवं राज्य में व्याप्त भयानक बेरोजगारी से ध्यान बंटाने के लिए जातीय व धार्मिक विभाजन का खेल खेलती रही है।

उन्होंने कहा(aligation) कि सरकार के तीन साल के शासन में चुनावी वादे पूरी न करके शराब सस्ती, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, बिजली व गैस के दाम बढाये। उन्होंने इसे जन विरोधी निर्णय लेने वाली सरकार कहा|

कहा सरकार ने डीडीए बनाकर नौकरशाहों को लूटपाट की मनमानी छूट दी है। सरकार का जीरो टोलरेंस सिर्फ दिखावा है।

बैठक की अध्यक्षता पार्टी की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा ने तथा संचालन गोपाल राम ने किया। इस अवसर पर हीरा देवी, रंजना सिंह, किरन आर्या, राजू गिरि, धीरेंद्र मोहन पंत, लीला आर्या, अनीता बजाज, वसीम मौजूद थे|

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

TAGGED: ,