उत्तराखंड में आज इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट,जाने मौसम का हाल

उत्तराखंड में प्री मानसून दस्तक दे चुका है। अब मानसून का इंतजार हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार 25 जून से…

Screenshot 20240624 135417 Chrome 1

उत्तराखंड में प्री मानसून दस्तक दे चुका है। अब मानसून का इंतजार हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार 25 जून से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। 30 जून तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश होगी जिसकी वजह से बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम के आसार हैं। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं पर बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है।

राज्य के सभी जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान पहाड़ों पर कहीं हल्का तो कहीं भारी भूस्खलन होने की आशंका है। इस बीच यात्रा करने को लेकर सावधानी बरतने की जरुरत है।