उत्तराखंड में फिर से बारिश को लेकर 10 जिलों में हुआ अलर्ट जारी, जाने अपने शहर का हाल

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने फिर से जोर पकड़ लिया है। देहरादून समिति आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से पारा…

Alert issued in 10 districts of Uttarakhand regarding rain again, know the condition of your city

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने फिर से जोर पकड़ लिया है। देहरादून समिति आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से पारा करीब 7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। वही कुमाऊं में कहीं-कहीं मानसून की बारिश आफत ढा रही है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं ।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। अगले दो दिन प्रदेश में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा का क्रम बना रहने की आशंका है।

देहरादून में बुधवार को ही हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई थी। इसके बाद सुबह करीब 9:00 बजे ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। दिनभर बादल भी छाए रहे और हल्की-हल्की बूंदाबांदी होती रही।

मानसून की बारिश फिर से जोर पकड़ रही है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में वर्ष काफी तेज हो रही है। इसके साथ ही देहरादून में 24 घंटे में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है।

दून में बुधवार को दिनभर में आशारोड़ी क्षेत्र में सर्वाधिक 80 मिमी वर्षा हुई। इसके साथ ही कई स्थानों पर जलभराव भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, शुक्रवार को वर्षा का क्रम फिर कुछ धीमा हो सकता है।

शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 28.2 24.6
ऊधमसिंह नगर 36.1 28.4
मुक्तेश्वर 20.5 16.5
नई टिहरी 23.9 19.2