मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी, स्कूल कॉलेज सब किए गए बंद, फ्लाइट्स रेलवे और ट्रैफिक पर भी आया यह अपडेट

मुंबई में कल शाम से ही काफी तेज बारिश हो रही है ऐसे में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। इसके बाद सब कुछ…

Alert issued for heavy rain in Mumbai, all schools and colleges closed, this update also came on flights, railways and traffic

मुंबई में कल शाम से ही काफी तेज बारिश हो रही है ऐसे में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। इसके बाद सब कुछ ठप हो गया है। निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। आज सुबह 8:30 बजे से लगातार मुंबई में बादल छाए हुए हैं लेकिन अभी हालात थोड़े सामान्य है। इसी को देखते हुए 26 सितंबर को मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए।

बीतीरात की बारिश में जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उसमें चेंबूर, घाटकोपर, नवी मुंबई, नेहरुनगर, कुर्ला दहिसर ईस्ट, बेलापुर, चुनाभट्टी शामिल हैं।

भारी बारिश होने की वजह से रेल और वाहन यातायात भी काफी अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है। वही लोकल ट्रेन भी यहां वहां रुक गई है। वही एयरपोर्ट पर आने वाली 14 उड़ानों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है

आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था लेकिन अब ऑरेंज अलर्ट है। यानी बारिश की संभावना आज भी बनी हुई है लेकिन स्थिति कल जैसी नहीं होगी। इसके साथ ही मुंबई के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है।

आज मुंबई में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वही उसका न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा बताया जा रहा है कि गुरुवार को मुंबई और उसके आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

रेलवे-रोड ट्रैफिक का हाल

बताया जा रहा है कि सभी लोकल ट्रेन सामान्य रूप से अभी चल रही है। मेल एक्सप्रेस की फिर से आवाजाही शुरू कर दी गई है लेकिन कुछ ट्रेन अभी भी रोक दी गई है। सड़कों पर अभी खास जल भराव की स्थिति नहीं है जिसकी वजह से ट्रैफिक भी सामान्य रूप से चल रहा है।

फ्लाइट्स पर क्या है असर

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसा असर पड़ा कि आज सुबह, इंडिगो की एक उड़ान को विंड शीयर के कारण अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी और उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा कल कई उड़ानों पर असर देखने को मिला।

इंडिगो की नौ, विस्तारा की दो, एयर इंडिया की एक, अकासा एयर की एक और गल्फ एयर की एक उड़ान सहित कुल 14 उड़ानें डायवर्ट हुईं। उड़ानों को अहमदाबाद (4), हैदराबाद (7), गोवा (2), और उदयपुर (1) के लिए फिर से रूट किया गया। स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण मुंबई हवाई अड्डे (बीओएम) पर सभी प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं।