खराब मौसम:- नैनीताल में भी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा,डीएम ने दिए आदेश,कार्मिकों को पहुंचना होगा कार्यस्थल

नैनीताल:- मौसम के अलर्ट और लगातार बारिश को देखते हुए नैनीताल में भी प्रशासन ने सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी है| डीएम सविन…

IMG 20190818 WA0122


नैनीताल:- मौसम के अलर्ट और लगातार बारिश को देखते हुए नैनीताल में भी प्रशासन ने सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी है| डीएम सविन बंसल ने आंगनबाड़ी समेत कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को अवकाश के आदेश दिए हैं| जिले के समस्त शिक्षण संस्थानो में अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं| हालांकि कार्मिकों को नियमानुसार कार्यस्थल पर उपस्थित रहने को कहा गया है|

IMG 20190818 WA0122