सतर्क(aleart) तो रहें पर घर लौट रहे हर प्रवासी को ना देखें हेय दृष्टि से, बाहर से लौटने वाला संक्रमित नहीं होता

Aleart

अल्मोड़ा:- देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के संकट के बीच जब से लाँक डाउन हुआ है, गांव घरों को लौटने वालों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग गांवों को लौट रहे हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उनसे डर रहे हैं और कुछ लोग तो उन्हें संक्रमित ही समझ रहे हैं…यहां यह बता दें कि बाहर से गांव को आने वाला हर व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं होता है.

हां आप सावधान(aleart) जरूर रहें बाहर से आने वालों से सामाजिक मेलजोल कम करने की सलाह दें और खुद भी मिलने व सीधे छूने की कोशिश न करें लेकिन यह जरूर ध्यान रखें कि बाहर से आने वाला हर व्यक्ति संक्रमित नहीं होता है.

यही नहीं सर्दी, जुकाम और मौसम परिवर्तन के चलते होने वाले सर्दी जुकाम को भी कोरेना न समझें, यह सामान्य भी हो सकता है(aleart).

आप सतर्क तो रहे, अफवाह न फैलाएं अपने स्तर से किसी को भी कोरोना संक्रमित नही बताए न ही इस प्रकार के मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित करें.

कोरोना की जांच के लिए लैब बनी है वहीं से रोगी डिटेक्ट होगा. आप सावधान तो रहें खुद डाक्टर न बने, मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है.

डीएम नितिन भदौरिया ने भी सभी लोगों से शांती बरतने, सावधान रहने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

अफवाहों पर कतई ध्यान न दें विश्वभर में कोरोना से संबंधित सटीक जानकारी इस बेबसाइट से ही हासिल करें जो नीचे दी गई है.

https://www.worldometers.info/coronavirus/#countries