चंपावत /लोहाघाट :- बारिश और बर्फबारी के चलते गुरुवार को चम्पावत जिले में आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक समस्त स्कूल बंद रहेंगे। एडीएम ने आदेश जारी करते हुए कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों व आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है | बुुुधवार को तेेेज बारिश व हिमपात केे बाद पूूूूरे जिले मेें कड़़ाके की ठंंड पड़ रही है |