अल्मोड़ा में यहां बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने पकड़ी 15 लीटर कच्ची शराब, दो अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा। कच्ची शराब का कारोबार अल्मोड़ा में भी फलने फूलने लगा है। रुड़की में दर्जनों लोगों के कालक​लवित होने के बाद भी इस प्रकार के…

abkari
abkari

अल्मोड़ा। कच्ची शराब का कारोबार अल्मोड़ा में भी फलने फूलने लगा है। रुड़की में दर्जनों लोगों के कालक​लवित होने के बाद भी इस प्रकार के अवैध धंधे में लगाम नहीं लग पाया है। आज भी दूर दराज के क्षेत्रों में कच्ची शराब को बनाने का काला कारोबार बेखौफ चल रहा है। गुरूवार को आबकारी विभाग की टीम ने अल्मोड़ा पाली गुणादित्य भनोली में कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। टीम ने 15 लीटर कच्ची शराब बनाने के साथ ही 300 लीटर लाहन भी नष्ट किया। टीम ने मामले में त्रिलोचन जोशी और रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दबिश टीम में तारा चन्द्र पुरोहित,राजेन्द्र प्रसाद चौसली,रेखा आर्या,इंद्रा आर्या,शांती रावत आदि मौजूद थे। विभाग ने इस प्रकार की कार्रवाई को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही है।