शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, तीन वाहन चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाएं बंद नहीं हो पा रही है। गाए बगाहे लोग शराब के नशे…

अल्मोड़ा। पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाएं बंद नहीं हो पा रही है। गाए बगाहे लोग शराब के नशे में वाहन चला रहे हैं। खुल पुलिस के चैकिंग अभियान में तीन ड्राइवर शराब के नशे में पाए गए। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रहृलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जनपद में चलाये गये वाहन चैंकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना चौखुटिया द्वारा टाटा सूमो यूके 04के-7131 को चैक करने पर चालक सुरेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व0 अम्बादत्त निवासी- छानी, चौखुटिया, थाना कोतवाली रानीखेत द्वारा वलना तिराहे पर वाहन संख्या- यूके-04एन-9768 को चैक किये जाने पर चालक विजय जोशी पुत्र केवलानन्द जोशी, निवासी- च्याली, छाना गोलू, द्वाराहाट, थाना द्वाराहाट द्वारा मल्ली मिरई में वाहन संख्या- यूके-01ए-4510 को चैक किये जाने पर चालक पूरन सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी- ग्राम- मौना रानीखेत को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर उक्त तीनों वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा ओवर स्पीड में- 01, ओवर लोडिंग- 08, मोबाईल फोन का प्रयोग करने पर- 02, अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन में- 89 कुल- 103 वाहन चालक का एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुए 25,500 रूपये का राजस्व जमा करवाया गया। इसके अतिरिक्त 05 वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की रिर्पोट प्रेषित करते हुए 07 वाहनों को सीज किया गया।