लोकगायक (Folk singer) राजपूजा सुयाल के नए एल्बम उतरैणी कौतिक का हुआ विमोचन

आज बै शराब न पियू खिमूली ईजा के सुपरस्टार लोक गायक (Folk singer) राजपूजा सुयाल का नया गीत ‘‘उतरैणी कौतिक‘‘ रिलीज हो गया है। यह…

Folk singer

आज बै शराब न पियू खिमूली ईजा के सुपरस्टार लोक गायक (Folk singer) राजपूजा सुयाल का नया गीत ‘‘उतरैणी कौतिक‘‘ रिलीज हो गया है। यह गीत उनके यूट्यूब चैनल राजपूजा सुयाल म्यूजिक प्रेजेंट में उपलब्ध है।


गीत का विमोचन समाज सेवा संगठन के कार्यालय आरतोला में संगठन अध्यक्ष मनीष सिंह नेगी और जागेश्वर मन्दिर के पुजारी गिरीश भट्ट ने किया। राजपूजा (Folk singer)
अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला खसपड़ के रहने वाले है और इनके गीत यूटयूब चैनल के माध्यम से उपलब्ध है।


राजपूजा (Folk singer)
बचपन से ही संगीत के शौकीन रहे है। उनको उत्तराखण्ड के प्रसिद्व लोक गायक ललित मोहन जोशी ‘‘ फौजी ‘‘ ने काफी प्रोत्साहन दिया, और राजपूजा सुयाल का पहला गीत फौजी ललित मोहन जोशी के यूट्यूब चैनल ‘‘सार्थक प्रोडक्शन‘‘ चैनल से ही रिलीज हुआ था।

राजेंद्र सिंह से ऐसे बने राजपूजा सुयाल

राजेंन्द्र सिंह से राजपूजा बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। राजेंद्र सिंह का विवाह पूजा से हुआ तो इसके बाद उन्होने अपने नाम के साथ पूजा जोड़कर अपना नाम राजपूजा सुयाल रख दिया। राजपूजा के अभी तक 8 गाने रिलीज (Folk singer) हो चुके है। अभी तक उनकी आज बै शराब न पियू खिमूली ईजा, उतरैणी कौतिका, ओ होसिया बान धना, रानीखेत की हे नीरू, अल्मोडिया बाना मेरी बाना रंगीली, जब बटी माया लागी पूजा, हाई रे गुलाबी तेरी कहानी , भलै लगुछ् मेरो गढ़ कुमाऊँ गीत रिलीज हो चुके है।

यह भी पढ़े
Almora- अल्मोड़ा के रत्नेश्वर मंदिर में कल होगा माघी खिचड़ी का आयोजन

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/