उत्तराखंड पहुंचे Akshay Kumar, यहां चल रही है फिल्म की शूटिंग

देहरादून। सुपरस्टार Akshay Kumar आजकल उत्तराखण्ड में हैं। बताया जा रहा है कि Akshay Kumar मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं। बीते दिन उन्हे उत्तराखण्ड…

Akshay Kumar reached Uttarakhand for shooting

देहरादून। सुपरस्टार Akshay Kumar आजकल उत्तराखण्ड में हैं। बताया जा रहा है कि Akshay Kumar मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं। बीते दिन उन्हे उत्तराखण्ड की अस्थायी राजधानी देहरादून में गांधी पार्क के पास देखा गया।


देहरादून शहर के गांधी पार्क में जब Akshay Kumar रोड क्रॉस कर रहे थे तो लोगों ने उन्हें पहचान लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग गांधी पार्क में चल रही थी और Akshay Kumar रोड क्रॉस कर गांधी पार्क के भीतर शूटिंग के लिए जा रहे थे।


Akshay Kumar के रोड क्रॉस करने का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना दिया और यह वीडियो शोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। बताते चले कि Akshay Kumar अक्सर देहरादून आते रहते है। वह अपने एक खास मित्र से मिलने के लिये देहरादून आते रहते हैं।