अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की आपत्तिजनक टिप्पणी बोले,”मुख्यमंत्री थोड़े हिले लग रहे हैं..” अब यूपी में होगा जमकर बवाल

अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निजी प्रहार कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच…

Akhilesh Yadav made an objectionable comment on Chief Minister Yogi Adityanath and said, "The Chief Minister seems a little shaken..."

अखिलेश यादव अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निजी प्रहार कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच अब राजनीति जंग छिड़ गई है। अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा जिसे अब लोग आपत्तिजनक मान रहे हैं और उत्तर प्रदेश में इसे लेकर राजनीति बवाल भी बढ़ गया है।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। मुख्यमंत्री को थोड़ा हिला हुआ बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री के कपड़ों को लेकर भी फिर से प्रहार किया है और कहा कि वो पीडीए से घबराहट है, इसलिए ऐसी बातें (बंटेंगे तो कटेंगे) कर रहे हैं।

अखिलेश ने CM योगी पर क्या बोला?

अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा- ‘हमारे मुख्यमंत्री पहले थोड़ा बहुत डरे लग रहे थे। अब जैसे-जैसे उपचुनाव करीब आ गया है वो थोड़ा हिले लग रहे हैं, क्योंकि जनता उनके खिलाफ खड़ी है।’ अखिलेश ने आगे कहा- ‘जो भाषा इस्तेमाल हो रही है, वो कभी अंग्रेजों की थी, लोगों को बांटकर राज करने की।

वही लोग इस तरह का नारा दे रहे हैं और भावना रख रहे हैं। हमें उनसे अच्छे विचारों की उम्मीद है, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है। महापुरुष खासहमारे मुख्यमंत्री, बोल ज्यादा रहे हैं। वस्त्र से नहीं, विचार से आप संत हो सकते हैं, मगर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना।’

अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश में विवाद बढ़ गया है भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आनंद दुबे ने अखिलेश यादव को जवाब भी दिया उन्होंने कहा कि ‘मंजर सामने आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं… अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की यही स्थिति है। मुख्यमंत्री ने एक नारा क्या दिया समाजवादी पार्टी और कांग्रेस धूल धूसरित नजर आ रही है। रोज नए पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। नए नारे लगवाए जा रहे हैं, लेकिन जनता मन बनाकर खड़ी है कि इस बार समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ करेंगे।