प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है और सरकार इसे अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “महाकुंभ” शब्द ही गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर 144 साल बाद महाकुंभ होने का आधार क्या है? हिंदू धर्म में नक्षत्र और समय का खास महत्व होता है, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने मनमाने दावे पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि असलियत में यह एक धार्मिक आयोजन है, जिसे भाजपा सरकार ने अपने प्रचार और धन उगाही का माध्यम बना लिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि महाकुंभ से दो लाख करोड़ का व्यापार होगा, लेकिन असलियत में छोटे व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ स्थल पर दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि वहां बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई, लेकिन अखिलेश यादव का आरोप है कि सरकार असली आंकड़े छुपा रही है। उन्होंने कहा, “सरकार दावा कर रही है कि यह डिजिटल कुंभ है, लेकिन कितने लोगों की मौत हुई, इसकी सही जानकारी तक नहीं दे पा रही। करोड़ों श्रद्धालुओं की गिनती बताने वाली सरकार मौतों का आंकड़ा छुपा रही है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हर धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजन को राजनीतिक रंग दे देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ को भी भाजपा ने अपने प्रचार और सत्ता बचाने के लिए एक माध्यम बना लिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ सभी के लिए होता है, लेकिन भाजपा ने इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।
मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में बेईमानी की है, लेकिन 2027 में जनता इन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अब खुद अपने लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिससे यह साफ हो गया है कि अब उनकी सच्चाई जनता के सामने आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने विरोधियों पर छापे डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता सब देख रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गंगा सफाई और महंगाई जैसे मुद्दों पर पूरी तरह चुप है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ महाकुंभ के नाम पर प्रचार कर रही है, लेकिन असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब इस छलावे को समझ चुकी है और 2027 में इसका जवाब देगी।