Almora में अखिलेश होंगे AAP के जिला मीडिया प्रभारी

Almora में आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी(district media in-charge in Almora) की जिम्मेदारी अखिलेश टम्टा को दी गई है।

Screenshot 2021 1207 210009

Akhilesh will be AAP’s district media in-charge in Almora

अल्मोड़ा, 07 दिसंबर 2021- अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी(district media in-charge in Almora) की जिम्मेदारी अखिलेश टम्टा को दी गई है।


अखिलेश अन्ना आंदोलन और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक हैं।


district media in-charge in Almora की जिम्मेदारी मिलने पर अखिलेश टम्टा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी, रोजगार जैसी तमाम आप की योजनाओं को उन्होंने जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है और आगे भी करेंगे।


वह कोविड काल में भी समाज के सम्मुख खुल कर सेवा भाव के साथ आगे आए थे।

उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी कार्यालय में आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता यूथ विंग रोहित सिंह, प्रदेश महासचिव यूथ विंग नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग संदीप नयाल, अरुणोदय तिवारी, दिनेश कुमार, अफसान खान, पुरन सिंह बिष्ट आदि ने नई जिम्मेदारी मिलने पर स्वागत किया।