रानीखेत सहयोगी:- अखिल भारतीय समानता मंच AIEF ने बिना समीक्षा व बहस के ही एक बार फिर भारत सरकार और सभी राजनैतिक दलों, सांसदों द्वारा एक बार फिर से आरक्षण को और दस साल हेतु बढाने के विरोध जताया है|
सोमवार को मंच ने लोकसभाध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट , रानीखेत के माध्यम से भेजा|
इस अवसर पर कहा गया कि आरक्षण के नाम पर कुछ संपन्न लोग ही लगातार उसका लाभ परिवार समेत पीढ़ी दर पीढ़ी लेते जा रहे हैं, जबकि आम जरूरतमंद इनके द्वारा आरक्षण का लाभ न छोड़े जाने से असहाय सा ही बना हुआ है। सरकार व राजनैतिक दलों को क्रीमीलेयर व्यवस्था लागू करनी चाहिए और जो व्यक्ति एक बार आरक्षण का लाभ लेकर जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद , नौकरीपेशा बन चुके हों, उन्हें व उनके परिवार को दोबारा आरक्षण का लाभ कतई नहीं दिया जाना चाहिए। तभी असल वंचितों , जरूरतमंदों को उचित लाभ मिल सकता है।