किसान बिल को लेकर घमासान— शिरोमणि अकाली दल ने खत्म की भाजपा (BJP) से 22 साल पुरानी दोस्ती

देश। हाल ही में संसद में पारित हुए कृषि विधायकों (BJP) का पूरे देश में विरोध चल रहा है वही विधेयकों को लेकर पंजाब की…

देश। हाल ही में संसद में पारित हुए कृषि विधायकों (BJP) का पूरे देश में विरोध चल रहा है वही विधेयकों को लेकर पंजाब की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे शिरोमणि अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने का एलान कर दिया है।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ‘हम राजग का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, जो इन अध्यादेशों को लेकर आया हैै। यह सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है, पार्टी की कोर कमेटी ने चार घंटे की बैठक के बाद निर्णय लिया है।


शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से कहा गया है कि ‘पार्टी ने एमएसपी पर किसानों की फसलों के सुनिश्चित विपणन की रक्षा के लिए वैधानिक विधायी गारंटी देने से मना करने के कारण भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। पंजाबी और सिख मुद्दों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता भी इसकी एक वजह है।

उत्तराखण्ड और देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें