भारतीय सेना को आधुनिक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में रूस के सहयोग से दुनिया की सबसे खतरनाक असॉल्ट AK-203 राइफल का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडो-रूस की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन अमेठी में किया है। करार के अनुसार, रूस के सहयोग से भारत में लगभग 7 लाख 50 हजार राइफलें बनाई जाएगी।
बता दें कि AK-203 राइफल AK-47 का आधुनिक वर्जन है। आधुनिक तकनीक पर आधारित यह राइफल सेनिकौ को काफी मजबूत बनाती है। नाइट विजन आप्सन के साथ साथ इस राइफल को ऑटोमेटिक और सैमी ऑटोमैटिक तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक अनुमान के अनुसार यह राइफल 1 मिनट में लगभग 600 गोलियां दाग सकती है। इस राइफल पर सैनिकों की पकड़ हर मौसम में मजबूत बनी रहेगी।