अजब क्या हुआ जब अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने सिक्कों से जमानत राशि की जमा

पिथौरागढ़। नगरपालिका चुनाव में पिथौरागढ़ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने नामांकन के समय जमानत राशि सिक्कों के माध्यम से जमा की। ए​क समय तो…

पिथौरागढ़। नगरपालिका चुनाव में पिथौरागढ़ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने नामांकन के समय जमानत राशि सिक्कों के माध्यम से जमा की। ए​क समय तो वहा डयूटी पर कार्य कर रहे कर्मचारी और अधिकारी हतप्रभ से रह गये।

दरअसल पिथौरागढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार जोशी उर्फ एमएल ने भी अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी के रूप् में नामांकन किया। उन्होने सिक्कों को लेकर आ रही समस्या को देखते हुए अपनी जमानत की धनराशि के 6 हजार रूपये सिक्कों के रूप में जमा किया।
श्री जोशी का कहना है कि बाजार में सिक्कों को लेने से दुकानदार मना कर देते है। और इसी समस्या की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिये उन्होने चुनाव के दौरान जमा की जाने वाली जमानत धनराशि को सिक्कों के रूप में जमा की। उनका कहना है कि बाजार में सिक्कों के ना चलने की बड़ी समस्या है।