दिल्ली। देश की राजधानी और महानगरों में से एक दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दिवाली के बाद एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। वहीं आसमान में हल्के बादलों के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव और भी धीमा हो गया है। इस कारण राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में चल रहा है।
बताते चलें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 397 के अंक पर रहा। स्मॉग के चलते दिल्ली में दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ है। राजधानी में अगले तीन दिन तक राहत मिलने के आसार कम हैं।