एयर इंडिया एक्सप्रेस का संकट हुआ कम, सभी बीमार केबिन क्रू लौटे वापस काम पर

पिछले दिनों केबिन क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर जाने के बाद टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस का पूरा सिस्टम खराब हो गया था।अब…

IMG 20240514 WA0010

पिछले दिनों केबिन क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर जाने के बाद टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस का पूरा सिस्टम खराब हो गया था।अब एयरलाइन धीरे-धीरे फिर से अपनी फ्लाइट सर्विसेज को सही करने में लगी हुई है और सामान्य परिचालन की तरफ बढ़ रही है। इस बारे में एयरलाइन के अधिकारी ने जानकारी दी। दूसरी तरफ केबिन क्रू यूनियन की तरफ से यह भी कहा गया कि बीमार होने की जानकारी देने वाले सभी कर्मचारी अब वापस ड्यूटी पर आ गए हैं। आपको बता दे कि रोजाना एयर इंडिया एक्सप्रेस 380 फ्लाइट का संचालन करती है

टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस की संडे 20 मई को करीब 20 से ज्यादा फ्लाइट रद्द कर दी गई। इस बारे में जानकारी देने वाले अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह तक स्थिति पूरी तरह समान होने की उम्मीद थी। कमर्शियल एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया था


पिछले मंगलवार रात से एयरलाइन के केबिन क्रू मेंबर्स विरोध करने लगे और हड़ताल के कारण सैकड़ो उड़ाने भी रद्द कर दी गई।

राजधानी दिल्ली में के लेबर कमिश्नर की तरफ से बुलाए गए एक मीटिंग के बाद हड़ताल को वापस लिया गया इसके अलावा एयरलाइन ने 25 केबिन क्रू को जारी किए गए टर्मिनेशन लेटर भी वापस लिए।

बैठक में एयरलाइन और एयर इंडिया एक्सप्रेस एम्पलॉयज यूनियन (AIXEU) के सदस्‍यों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया।

बीमार बताए जाने वाले सभी केब‍िन क्रू वापस आए
यून‍ियन की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया क‍ि बीमार बताए जाने वाले सभी केब‍िन क्रू वापस आ गए हैं। इस तरह केब‍िन क्रू की तरफ से देरी नहीं हुई है। हालांक‍ि, कंपनी के शेड्यूलिंग सॉफ्टवेयर में द‍िक्‍कत के चलते अभी भी यह द‍िखा रहा है क‍ि कर्मचारी बीमार हैं। नेटवर्क के मंगलवार सुबह तक पूरी तरह सुधार होने की उम्मीद है। गौरतलब है क‍ि एयरलाइन में कथ‍ित म‍िसमैनेजमेंट के विरोध में केब‍िन क्रू मेंबर के एक वर्ग की हड़ताल के कारण प‍िछले मंगलवार रात से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थीं।