बड़ी खबर – वायु सेना की खास अपील, हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर की अपील एक बार जरूर पढ़े

8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर टीवी में हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर…

News

8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर टीवी में हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर कई अलग-अलग प्रकार की जानकारियां फॉरवर्ड हो रही है। अब इसको लेकर ही इंडियन एयरफोर्स ने सभी लोगों से कुछ खास अपील की है।


वायु सेना ने की अपील


वायु सेना ने सभी लोगों से अपील की है कि जांच पूरी होने तक मृतकों की पूरी गरिमा रखी जाए। आप किसी भी तरीके की गलत अफवाह न फैलाए। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या कयासबाजी से बचें।


वायु सेना ने दिए जांच के निर्देश


तमिलनाडु के कुन्नूर में MI17-V5 हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग चल रही हैं। अब इस हादसे को लेकर वायुसेना ने एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। यह समिति MI17V5 हेलीकॉप्टर के प्रेस के कारणों का पता लगाएगी। इस बारे में भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी।