एम्स में नर्स का कोरोना (corona) सैंपल पॉजीटिव, मेडिकल स्टाफ के 40 लोगों ने किया सेल्फ क्वारंटीन(self quarantine)

एम्स ऋषिकेश में नर्स निकली कोरोना (corona) पॉजि​टिव, 40 लोगों के किया खुद को आइसोलेट दिल्ली, ब्रेकिंग न्यूज, 24 अप्रैल 2020,corona news दिल्ली के अखिल…

corona positive

एम्स ऋषिकेश में नर्स निकली कोरोना (corona) पॉजि​टिव, 40 लोगों के किया खुद को आइसोलेट

दिल्ली, ब्रेकिंग न्यूज, 24 अप्रैल 2020,corona news

दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) की एक नर्स का कोरोना (corona) टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। नर्स के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद उसके संपर्क में आये स्टाफ को सेल्फ क्वारंटीन (self quarantine) किया गया है। क्वारंटीन किये गये स्टाफ की संख्या 40 बताई जा रही है।

पूरे देश में कोरोना वायरस (corona) के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है।और अब चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग यानि कोरोना (corona) के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन वॉरियर्स भी इसकी चपेट में आ रहे है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स (AIIMS) के गेस्ट्रोएंटोरोलॉजी विभाग की एक नर्सिग अधिकारी का सैंपल कोरोना पॉजीटिव पाया गया है.

नर्सिग विभाग की इस अधिकारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्टाफ में हड़कंप है. इस अधिकारी के संपर्क में 40 लोग आये थे जिसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. आनन फानन में इस नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में रहे 40 स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है.

अल्मोड़ा दुग्ध संघ(Almora Dugdh sangh) में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नए प्रबंधक की तैनाती पर उठाए सवाल

एम्स के अधिकारियों के अनुसार यह कदम एहतियात के तौर पर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पांच दिन बाद सभी स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा.फिलहाल इनसे और संक्रमित नर्सिंग अधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.

वही देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1409 केस आये है. अभी तक कोरोना (corona) वायरस से अभी तक 600 लोग जान गंवा चुके है. वही कोराना (corona) वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 22000 के आसपास पहुंच गई है.

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw