राज्य आंदोलनकारियों की मांग:: अल्मोड़ा में खोली जाय एम्स(AIIMS) की शाखा

Demand of state agitators: AIIMS branch should be opened in Almora अल्मोड़ा 15 जनवरी 2024 – राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार को…

uttra news

Demand of state agitators: AIIMS branch should be opened in Almora

अल्मोड़ा 15 जनवरी 2024 – राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर एम्स (AIIMS)की एक शाखा अल्मोड़ा में खोलने की मांग की है।


पत्र में कहा गया है कि सरकार एम्स हल्द्वानी तथा उपशाखा उधम सिंह नगर में खोलने जा रही है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों की विषम परिस्थितियों को देखते हुए एम्स (AIIMS)जैसे बड़े चिकित्सालय की आवश्यकता पर्वतीय क्षेत्र ज्यादा है।


कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के गंभीर रोगी जब हल्द्वानी अथवा मैदानी क्षेत्रों में स्थित बड़े चिकित्सालयों को रैफर किये जाते हैं तो उनमें से अनेक रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं।
मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं तो कम हैं ही यातायात सुविधाएं भी कम में इसलिए रोगियों को लाने ले जाने में बहुत दिक्कतें आती हैं इसलिए कुमांऊ मंडल के मध्य में स्थित अल्मोड़ा में एम्स(AIIMS) की शाखा खोली जाय जिससे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी अच्छे स्तर की चिकित्सा सुविधा मिल सके।


पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, दिनेश शर्मा, दौलत सिंह बगड्वाल आदि के हस्ताक्षर हैं।