अल्मोड़ा, 12 मार्च 2021- अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) इकाई अल्मोड़ा ने समिति का 40 वां स्थापना दिवस जनतंत्र, समन्ता और नारी मुक्ति के लिये समिति की संस्थापक 12 वीरांगनाओं के संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कृतार्थ भावना एकेडमी के हाल मे आयोजित समारोह मे समिति (AIDWA) के संघर्षों की विरासतों को याद करते हुए समिति की राज्य सचिव सुनीता पांडे ने कहा कि एक तरफ महिला आन्दोलनों ने महिला हितों मे कई शानदार कामयाबियों को हासिल किया किन्तु वर्तमान मोदी आर आर एस की सरकार की नीतिया महिला अधिकारों को उलटने का काम कर रही है, जो की महिला विकास के लिये बड़ी चुनौती है, इन हमलों का दृढ़ता के साथ हमारी समिति विरोध कर रही है।
यह भी पढ़े…
बड़ी खबर – कोविड महामारी एक्ट में दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेगी सरकार, उत्तराखंड कैबिनेट (uttarakhand cabinet) का फैसला
महिलाओं (AIDWA) की मुक्ति मुलभूत समाजिक परिवर्तन से ही संभव है जिसके लिये उनकी जिन्दगी से जुड़े मुद्दों पर संगठित कर उन्हे संघर्षों मे उतारने की जरुरत है ।
कार्यक्रम मे समिति की राज्य अध्यक्ष सुनीता पांडे, जिला अध्यक्ष मुन्नी प्रसाद, उपाध्यक्ष चन्दा राना, अजरा परवीन, सचिव राधा नेगी, महिला समिति अल्मोड़ा की तारा पन्त, ग्रीन हील्स की वसुधा पन्त, कृतार्थ भावना अकेडमी की प्रिन्सिपल सपना रौतेला, उत्तराखंड किसान सभा के ज़िला संयोजक दिनेश पांडे, सीटू के राजेन्द्र प्रसाद जोशी, रीतू रावत आदि ने सम्बोधित किया, इसके बाद रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम मे, जया पांडे, पार्वती, रेशमा, हेमा नागरकोती, प्रेमा पांडे, ममता तिवारी, भावना तिवारी, भारती, तनुजा मुकेशी हीरा कनवाल सोनम, पूनम, अनिता आदि उपस्थित रहे ।