आहरण वितरण अधिकारियों को बताया कैसे काटें जीएसटी में टीडीएस, विकास भवन में हुई कार्यशाला
आहरण वितरण अधिकारियों को बताया कैसे काटें जीएसटी में टीडीएस, विकास भवन में हुई कार्यशाला अल्मोड़ा:- जीएसटी में सरकारी विभागों द्वारा एक अक्टूबर से सरकारी…
आहरण वितरण अधिकारियों को बताया कैसे काटें जीएसटी में टीडीएस, विकास भवन में हुई कार्यशाला
अल्मोड़ा:- जीएसटी में सरकारी विभागों द्वारा एक अक्टूबर से सरकारी भुगतान पर जाएसटी में टीडीएस काटे जाने की प्रक्रिया को सही ढ़ग से अमल में लाने के लिए विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों के प्रशिक्षण में वाणिज्य कर विभाग की ओर से सभी जरूरी बारीकियों से अवगत कराया| प्रशिक्षण में अल्मोड़ा, जैंती, भनोली, सोमेश्वर, लमगड़ा तहसीलों के आहरण वितरण अधिकारियों ने भाग लिया|
मालूम हो कि एक अक्टूबर से सरकारी विभागों द्वारा ढ़ाई लाख से अधिक के भुगतान पर दो प्रतिशत टीडीएस जीएसटी पर काटना है| इसके तहत राज्य कर विभाग व कोषागार विभाग की ओर से इस प्रशिकक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया| इसमें डिप्टी कमीश्नर निशिकांत सिंह व सहायक आयुक्त कमल किशोर जोशी ने पूरे प्रावधानो, विवरणियां भरने की जानकारी से अवगत कराया| साथ ही सभी अधिकारियों को नियमों और अपनाई जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया| इस प्रशिक्षण में विभिन्न तहसीलों के 150 आहरण वितरण अधिकारियों ने भाग लिया|