कृषि मंत्री ने ली अल्मोड़ा में अधिकारियों की बैठक,मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर

अल्मोड़ा,2 अगस्त 2023 कृषि,कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कुमाऊं मंडल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल अल्मोड़ा पहुंचे और​ विकास भवन में अधिकारियों की बैठक…

Agriculture Minister ganesh joshi took a meeting of officers in Almora insisted on increasing the production of coarse grains

अल्मोड़ा,2 अगस्त 2023

कृषि,कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कुमाऊं मंडल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत कल अल्मोड़ा पहुंचे और​ विकास भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही अध़िकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


मंत्री गणेश जोशी के विकास भवन पहुंचने पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने उनको पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।अधिकारियों की बैठक लेते हुए मंत्री ने जनपद में मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में मोटे अनाज के उत्पादन की बहुत संभावनाएं है। उन्होंने मंडुआ, झंगोरा, गहत, चौलाई जैसी फसलों के उत्पादन पर जोर दिया।


मंत्री ​जोशी ने कहा कि मंडुवा के लिए एमएसपी 38.46 रुपए प्रति किलो तय किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकारी खरीद होने से अब यह फसल किसानों के लिए आय भी अर्जित करेगी। उन्होंने कहा कि मंडुवा की खरीद में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शामिल किए जाने की बात कही। कहा कि समूह की महिलाओं को हर एक किलो मंडुवा की खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव दिया जाएगा, जिससे किसानों को अपनी फसल का उचित दाम भी घर बैठे प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।


मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है, इसलिए विभागीय अधिकारी इस और अधिक लगन से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं का प्रचार तथा प्रसार बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए कि जिले में सेब के उत्पादन को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने एप्पल मिशन के अंतर्गत किसानों को सेब के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही पॉलीहाउस निर्माण में भी तेजी से लाभार्थियों का चयन कर पॉलीहाउस बनाने के निर्देश दिए।


उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराएं और विभागीय योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से बुलाएं। ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा मनरेगा के तहत रौपे पौधों की देखरेख का भी मैकेनिज्म तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि फलदार पौधे का रोपण किए जाने पर जोर दिया। इस परियोजना निदेशक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा में 216104 लक्ष्य के सापेक्ष 152992 पौधे लगाए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पीडी पुष्पेंद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।