कृषि आधारित व्यवसाय की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत, उज्जवल आजीविका स्वायत्त सहकारिता की बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय,व्यवसाय लक्ष्य भी किए तय

अल्मोड़ा। उज्जवल आजीविका स्वायत्त सहकारिता धामस मटेला की बोर्ड बैठक में सहकारिता की प्रगति व वि​कास पर चर्चा की गई। बैठक में व्यवसाय लक्ष्य तय…

dc1
dc1

अल्मोड़ा। उज्जवल आजीविका स्वायत्त सहकारिता धामस मटेला की बोर्ड बैठक में सहकारिता की प्रगति व वि​कास पर चर्चा की गई। बैठक में व्यवसाय लक्ष्य तय करते हुए हर माह 16 लाख रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
सहकारिता की अध्यक्ष कमला लटवाल ने सरकारी योजनाओं की प्रचास प्रसार की जानकारी देते हुए व्यवसाय और आजीविका उपार्जन के कार्यों को करने पर जोर दिया। सचिव दिनेश चन्द्र जोशी ने कृषि आ​धारित कार्यों पर जोर दिया। समन्वय अर्जुन सिंह ने कहा कि व्यवसाय लक्ष्य बढ़ाने होंगे। आपसी विचार विमर्श के बाद संस्था के विकास के लिए कई प्रस्ताव पास किए गए। दुग्ध संग्रहण केन्द्र और नए भवन में शिफ्ट होने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष कमला लटवाल, सचिव दिनेश जोशी, समन्वय अर्जुन सिंह रावत, तुलसी कनवाल,आशा देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।