कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की बेटी ने कहा – विरोध कर रहें किसानों को सरकार नहीं मान सकती अपराधी

कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की बेटी और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मधुरा स्वामीनाथन ने पंजाब हरियाणा में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को सरकार अपराधी नहीं मान…

n58357385417080663280687ed730ca2978eabbaf51482e6e0a788e1c591212c180d27c02609c0d13dec91d

कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की बेटी और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मधुरा स्वामीनाथन ने पंजाब हरियाणा में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को सरकार अपराधी नहीं मान सकती।

मधुरा स्वामीनाथन ने कहा कि पंजाब के किसान सिर्फ बेहतर आय के लिए ही विरोध कर रहे हैं और हर कृषि नीति को बनाते समय उन्हें साथ लेकर चलना चाहिए। एमएस स्वामीनाथन को हाल ही में भारत सरकार ने देश में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है।

उन्हें हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है, जिसने भारत को खाद्य सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ाया। इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू देते हुए मधुरा स्वामीनाथन ने पंजाब और हरियाणा में किसानों के विरोध, उनकी न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग,सरकार की जिम्मेदारी, कृषि संकट और उनके समाधान पर बात की। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा के किसान सिर्फ अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं।

वह सिर्फ सरकार से इतना कह रहें हैं कि हमको बेहतर कमाई चाहिए। इसके लिए उनको नई तकनीकी नए उपाय, नई फसल और फसलों का उचित दाम चाहिए। कहा कि पंजाब हरियाणा के किसान अधिक जागरूक है क्योंकि उन्हें हरित क्रांति का फायदा मिला है, जबकि दूसरे राज्यों के किसानो को कुछ नही मिला। इसलिए उनकी आवाज अभी भी कमजोर है।