Breaking – विपक्षी दलों के हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पास

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच तीनों कृषि कानून वापसी bill लोकसभा में पास हो गया। हालांकि विपक्षी दल ने इस पर खूब शोर-शराबा किया…

विपक्षी दलों के हंगामे के बीच तीनों कृषि कानून वापसी bill लोकसभा में पास हो गया। हालांकि विपक्षी दल ने इस पर खूब शोर-शराबा किया और इस पर चर्चा की मांग की। इसके कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेसी सांसदों ने संसद सत्र के पहले दिन किसानों की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर परिसर में अपना प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी शामिल रहे।

इससे पहले PM Modi ने संसद के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ से पहले सदस्यों से दोनों सदनों में बहस करते हुये और government से सवाल पूछते हुए मर्यादित आचरण की request करते हुए सोमवार को कहा कि government संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है।

संसद की कार्यवाही के ठीक पहले संवाददाताओं से परंपरागत चर्चा में PM Modi ने कहा कि government संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है, खुली चर्चा करने को तैयार है। PM Modi ने कहा कि हम संसद में ऐसा आचारण करे जो future में युवाओं के लिए काम आए।

विपक्षी दलो का आरोप है कि उन्होनें केंद्र सरकार से इस विषय पर चर्चा कराने के लिये साथ ही एमएसपी की गांरटी दिये जाने के लिये कानून बनाये जाने की मांग की, लेकिन सरकार खुद ही चर्चा से बचती रही है। आरोप लगाया कि एमसएसपी पर कानून बनाने को लेकर भी केंद्र सरकार मौन रूख अख्तियार किये हुए है।