आगरा: डीडी सुइट्स होटल के रूफटॉप पर भीषण आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

आगरा के कमला नगर स्थित डीडी सुइट्स होटल के रूफटॉप में शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में आग…

Agra: Massive fire on the rooftop of DD Suites Hotel, 40 people evacuated safely

आगरा के कमला नगर स्थित डीडी सुइट्स होटल के रूफटॉप में शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे रूफटॉप को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हाईवे से गुजरने वाले लोग भी दहशत में आ गए। होटल में ठहरे करीब 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

रात करीब 8:30 बजे हाईवे के सुल्तानगंज पुलिया स्थित होटल में यह हादसा हुआ। होटल के तीन तल तक पर्यटक ठहरे थे, जबकि चौथे तल पर रूफटॉप रेस्तरां था। घटना के समय रूफटॉप पर 15 से अधिक लोग और 6-7 कर्मचारी मौजूद थे। दूसरी ओर, होटल के दूसरे तल पर एक शादी की वर्षगांठ का कार्यक्रम चल रहा था।

होटल मालिक सचिन अग्रवाल के अनुसार, आग रूफटॉप किचन के पास लगे एग्जॉस्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते डीजे फ्लोर तक फैल गई। आग लगते ही होटल में चीख-पुकार मच गई और सभी लोग सीढ़ियों से नीचे भागे। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

सूचना मिलने के 10 मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मियों ने रूफटॉप से 12 गैस सिलिंडर बाहर निकाले, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि हाईवे से गुजरने वाले लोग भी इसे साफ देख सकते थे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सर्विस रोड और होटल के बगल के रास्ते पर यातायात रोक दिया, जिससे दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।

बिना फायर एनओसी चल रहे रूफटॉप रेस्तरां

शहर के कई होटलों में रूफटॉप रेस्तरां संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर के पास अग्निशमन विभाग की अनिवार्य एनओसी (No Objection Certificate) नहीं है। इन रेस्तरां में किचन में गैस सिलेंडर का उपयोग होता है, जिससे आग लगने का बड़ा खतरा बना रहता है।

फायर सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि होटल को एनओसी प्राप्त थी और आग किचन के रूफटॉप में लगी थी। फिलहाल अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।