महाकालेश्वर आजीविका स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम बैठक हुई संपन्न : एक लाख तीन हजार रुपये का शुद्ध लाभ किया अर्जित

भतरोंजखान। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की तकनीकी एजेंसी आई.एफ.एफ.डी.सी.के द्वारा गठित महाकालेश्वर आजीविका स्वायत्त सहकारिता की चतुर्थ वार्षिक बैठक संपन्न हो गई है। इण्टर कालेज…

agm of mahakaleshwar aajiwika swayatt sahkarita held on thursday

भतरोंजखान। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की तकनीकी एजेंसी आई.एफ.एफ.डी.सी.के द्वारा गठित महाकालेश्वर आजीविका स्वायत्त सहकारिता की चतुर्थ वार्षिक बैठक संपन्न हो गई है। इण्टर कालेज बासोट के सभागार में खंड विकास अधिकारी भिक्यासैन शाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहकारिता के द्वारा वर्ष 2018-19 में किये कार्यो एवं लेखा जोखा शेयर होल्डर सदस्यों के सम्मुख रखा गया। साथ ही समूह के सदस्यों को आगामी कार्य योजना के बारे में अवगत कराया गया । बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्पादक समूह के सदस्यों ,किसानों व बेहतरीन कार्य करने वाले स्टाफ को सहकारिता संस्था द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सहकारिता की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना देवी ने बताया कि सहकारिता द्वारा विगत वर्ष नौ लाख छप्पन हजार सात सौ बासठ रुपये का व्यवसाय कर एक लाख तीन हजार रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया,। बैठक में तकनीकी संस्था से परियोजना समन्वयक जयदेव द्विवेदी ,संदीप द्विवेदी, आजीविका समन्वयक नवीन कुमार द्विवेदी , सुरेंद्र त्रिपाठी राजेश सिंह कमल भंडारी गणेश किरौला ,भुवन नेगी, अंकित पंत, धर्मेंद्र सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

agm of mahakaleshwar aajiwika swayatt sahkarita held on thursday 1