ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा किया बुलंद
पिथौरागढ़। मूनाकोट ब्लाक के सीमांत ग्राम बेलतड़ी में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ आंदोलन आगे बढ़ा रहे हैं। रविवार को पूर्व विधायक मयूख महर अनेक कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे।
जिला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर बेलतडी क्षेत्र में आंदोलनरत ग्रामीणों को समर्थन देते हुए पूर्व विधायक महर ने कहा कि सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि 5 साल में कुछ भी विकास कार्य नहीं कर पाए। यहां तक कि अधिकतर ग्रामों के लिए कांग्रेस शासनकाल में लाई गई सड़कों का कार्य भी पूरा नहीं करा पाए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा डबल इंजन सरकार ने मात्र जनता को ठगने का कार्य किया है, जिसका जवाब जनता उन्हें जल्द देगी।
इस दौरान क्षेत्रवासी तारा दत्त भट्ट ने बताया कि लंबे समय से लोग गांव की सड़क बनाने की मांग को लेकर यहां-वहां भटक रहे थे, लेकिन अब उनके पास धरना-प्रदर्शन के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है। इसीलिए उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों ने मौके पर आकर समर्थन देने के लिए पूर्व विधायक महर का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, यूथ जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, तिलक जोशी, भुवन पांडे, श्याम सुंदर सौन, दीपक जोशी, सौरभ भंडारी, प्रेम सिंह, भूपेंद्र ऐर, विनोद जोशी, मनोज जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।