एसएसजे के आंदोलनकारी छात्रों (Agitating students) छात्रों का ऐलान, अब सोमवार से उग्र होगा आंदोलन

Agitating students

अल्मोड़ा, 13 जून, 2020-एसएसजे परिसर में आंदोलन कर रहे छात्रों (Agitating students)ने अब सोमवार से आंदोलन को और तेज करने का ऐलान कर दिया है.

शनिवार को छात्रें ने यह घोषणा की.आज 13 वें दिन भी छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अल्मोड़ा के जिला सचिव विपुल कार्की के नेतृत्व में अंतिम सेमेस्टर के छात्रो को उत्तीर्ण एवं परीक्षा शल्क माफी के सम्बंध में क्रमिक अनशन किया गया.

आंदोलनकारियों (Agitating students)का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आज भी इस विषय पर छात्रहितों में कोई भी निर्णय नही लिया गया है.

अब यदि रविवार दिनांक 14 जून तक छात्रहितों में निर्णय नही लिया गया तो सोमवार से यह आंदोलन उग्र रुप धारण कर लेगा.

यह चेतावनी उप सचिव दीपक तिवारी,एनएसयूआई सचिव विपुल कार्की ने दी है उन्होंने कहा कि आंदोलन में जिसमे पूर्व महासचिव आशीष पंत, पूर्व महासचिव अक्षय कुमार टम्टा व पूर्व उपसचिव चन्दन बहुगुणा भी इस आंदोलन में शामिल होकर छात्रों की आवाज को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे.

शनिवार को पंकज फर्त्याल,अमित बिष्ट, नितिन रावत, जिला संयोजक NSUI बाला विक्रम सिंह, जिला महासचिव nsui आकाश जंगपांगी, नीरज डंगवाल, मनोज कुमार, रजत मेहरा,अमन पाठक,प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद थे.