अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के विरोध में आंदोलित युवा जन संघर्ष मोर्चा को मिला लोगों का समर्थन , प्रदर्शन के दौरान पुलिस से नोंक-झोंक

agitated against poor health facilities in Almora

IMG 20200903 WA0026

Young People’s Sangharsh Morcha agitated against poor health facilities in Almora got support from the people, protests from police during protests अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं

अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं

अल्मोड़ा , 03 सितंबर 2020- अल्मोड़ा की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर युवा जन संघर्ष मंच के आमदोलन को विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है|
आज चौथे दिन भी आंदोलनकारी जिला अस्पताल परिसर में डटे रहे| यही नहीं आंदोलन आंदोलनकारियों को समझाने आई पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की झड़प और तीखी नोकझोंक भी हुई.
बाद में आंदोलनकारियों को समझाने एसडीएम भी पहुंची|
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी व एनएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने भी अपने साथियों के साथ समर्थन देते हुए अक दिवसीय उपवास रखा| बिट्टू कर्नाटक ने सीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की और गर्भवती महिला के मौत प्रकरण में लापरवाही के दोषी डाक्टरों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की|

अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं

मंच के संयोजक मनोज बिष्ट (भय्यू) ने भी आंदोलन को और उग्र करने का ऐलान किया एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने आंदोलनकारियों से बातचीत की और आस्वस्त किया कि 15 सितंबर तक जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी|
मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ने कहा अगर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चलाई जाएंगी तो भविष्य में हमें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी हमारी मांगे पूरी करने का जिला प्रशासन द्वारा हमें आश्वासन दिया गया ।उनके इस आश्वासन से आंदोलनकारी व युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ने अपने साथियों के साथ आंदोलन स्थगित किया।।
इस आंदोलन में युवा जन संघर्ष मंच को अपना समर्थन बिट्टू कर्नाटक द्वारा दिया गया और जनप्रतिनिधियों ने भी इस मंच को अपना समर्थन दिया अपना समर्थन उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, प्रदीप बिष्ट (अमर), गिरीश नाथ गोस्वामी, आशुतोष पवार, मोहित मिश्रा, दीपचंद जोशी, फैजान खान ,हरीश बौनौला , दीपक मेहता , राहुल बिष्ट ,सुमित टम्टा , दिलजीत सिंह, महेंद्र सिंह रावत, प्रताप नैनवाल, रिंकू गुप्ता , मनीष मल्होत्रा,अमजद जाहिद भाई, राकेश बिष्ट, राजेंद्र तिवारी, अमन अंसारी, रोहित शैली, सुरेंद्र चंद्र ,रचित पांडे सार्थक साह, अख्तर हुसैन , कुमुद साह , महेश कुमार , परवेश कुरैशी , पवन नेगी ,सूरज जमीवाल आदि लोग शामिल थे|

अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं