टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है। दो मैचों के बाद सीरीज बराबरी पर है। जुलाई में ही भारत को श्रीलंका का भी दौरा करना है जहां 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टी20 विश्व कप 2024 के विजेता खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है और यह भी पता चल सकता है कि टी20 में भारत का स्थायी कप्तान कौन होगा।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा मैच 28 जुलाई को और तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जा सकता है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है।
जिम्बाब्वे सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं लेकिन श्रीलंका सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए वापसी कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
श्रीलंका सीरीज के दौरान 3 वनडे मैच भी होंगे जो 2 से 7 अगस्त के बीच खेले जा सकते हैं। यह सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं। यह सीरीज इसलिए अहम होगी क्योंकि अगले साल फरवरी से लेकर मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है जो वनडे फॉर्मेट पर होगी। टीम इंडिया और बीसीसीआई की कोशिश होगी कि इस सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू की जाए।
श्रीलंका सीरीज टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन और कप्तानी का निवारण होगा जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए महत्वपूर्ण होगा।