YouTube देखकर खुद ही कर लिया पेट का ऑपरेशन, 11 टांके लगाने के बाद बिगड़ी हालत

मथुरा के वृंदावन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय युवक ने पेट में दर्द होने पर खुद ही ऑपरेशन…

मथुरा के वृंदावन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय युवक ने पेट में दर्द होने पर खुद ही ऑपरेशन कर लिया। सुनरख निवासी राजाबाबू, जो बीबीए की पढ़ाई कर चुका है और खेती करता है, कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था। डॉक्टर के पास जाने के बजाय उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन करने का तरीका देखा और मेडिकल स्टोर से ब्लेड, बेहोशी का इंजेक्शन और टांके लगाने की सुई खरीद ली। बुधवार को घर में अकेले रहते हुए उसने सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया और प्लास्टिक के धागे से 11 टांके भी लगा दिए।

हालांकि, ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और दर्द असहनीय हो गया। मजबूर होकर उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। भतीजा राहुल ठाकुर तुरंत उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जब सुना कि उसने खुद ऑपरेशन किया है, तो वे हैरान रह गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने संक्रमण का खतरा देखते हुए उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जिला चिकित्सालय के डॉक्टर शशि रंजन ने बताया कि राजाबाबू का 15 साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। अब उसने बिना किसी चिकित्सीय सहायता के खुद ही पेट काट लिया, जिससे गंभीर संक्रमण फैलने की संभावना है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है और लोगों को किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए हमेशा प्रशिक्षित डॉक्टर से ही परामर्श लेना चाहिए।

Leave a Reply