सिलक्यारा टनल सुरंग से सफल रेस्क्यू के बाद मजदूरों के परिजनों में जश्न का माहौल, कई परिवारों ने मनाई दिवाली

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में बीते 16 दिनो से फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जैसे ही श्रमिकों के परिजनों को…

n56062724817012352015668cd632b736b63ba6d8d37163a890aecb847a0c21057e7fcccb8e765b419598e7

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में बीते 16 दिनो से फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जैसे ही श्रमिकों के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो खुशी का माहौल छा गया। कई परिवारों ने मंगलवार की रात में दिवाली मनाई और मिठाइयां बांटी।

सभी मजदूर अलग अलग राज्यो के है जिनके अलग अलग वीडियो व फोटोस सामने आए है। एक वीडियो उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के छः मजदूरों के परिवारों ने दिवाली मनाई है। इसके साथ ही मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने पर नंबरगपुर में लोगों ने पटाखे भी फोड़े। वही हिमाचल प्रदेश के मंडी बचाए गए मजदूरों में से एक विशाल के परिवार के सदस्य जश्न मानते हुए वीडियो सामने आया है।