बिडंबना—लोक पर्व के चमकदार मुद्दे, चौकीदार,एकलू बानर के बाद अब भीगा घुघुता

कोश्यारी के बयान पर हरीश का पलटवार ट्वीटर पर कहा कोश्यारी भाजपा के भीगा घुघुता हल्द्वानी- लोकतंत्र का पर्व कहे जाने वाले आम चुनावों को…

harish koshyari

कोश्यारी के बयान पर हरीश का पलटवार ट्वीटर पर कहा कोश्यारी भाजपा के भीगा घुघुता

rawat tweet

हल्द्वानी- लोकतंत्र का पर्व कहे जाने वाले आम चुनावों को फिल्मी डायलॉग जैसा बना दिया गया है। जनसरोकारों के लिए जाने जाने वाले उत्तराखंड में चुनावी मुद्दे हवा हो गए हैं। नेताओं के आरोप लोगों को क्षणिक रूप से हंसाने का साधन बन गए है। नए बयान में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर खुद को इकलू बानर कहने वाले कोश्यारी के एकलु बानर वाले बयान पर न केवल तंज कसे वरन उन्हें भीगा घुघता करार दे डाला

ट्वीट में उन्होंने कहा कि ध्यान रहना चाहिए कि अकेले बानर ने ही रावण की पूरी लंका जला दी थी, कहा कि पहाड़ के सभी फलों का स्वाद
चखने से उन्हें और अधिक ऊर्जा मिली है। रावत ने कहा कि भाजपा ने भगतदा को भीगा घुघता बना दिया है। और भीगा घुघता किसी भी काम नहीं आता है। कहा कि वह भाजपा के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।मालूम हो कि शुक्रवार को बरेली रोड के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने हरीश रावत को इकलू बानर कह दिया था। उसके बाद हरीश रावत ने ट्वीटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है।