अल्मोड़ा— नेशनल हार्ट इंस्टीट्रूूट के आपरेशन थियेटर से स्वस्थ्य दिल लेकर बाहर निकले पहाड़ के तीन मासूम बच्चों की आंखे भर आई, उन्हें पहली बार यह महसूस हुआ कि एक भगवान धरती पर भी हैं जिन्हें डाक्टर कहते हैं.
यह कहानी है पिथौरागढ़ के घाटीबगड़ धारचूला की आस्था(13), चंपावत के पिप्ति गांव के राहुल(11) तथा अल्मोड़ा जिले के डाल खूंट धामस के अर्जुन कुमार(11) की सालों दिल की बीमारी से जूझ रहे इन बच्चों का नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में सफल आपरेश हुआ है। इन्हें अब अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई। यह वही बच्चे हैं जिन्हें बीते 24 दिसंबर को अल्मोड़ा में उत्तरायण फाउंडेशन, कसारदेवी एवं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के सहयोग से उत्तरायण हॉस्पिटल, पपरसली, अल्मोड़ा में गत 24 दिसंबर को लगाये गए शिविर में निशुल्क हार्ट आपरेशन के लिए चयनित किया गया था.
must read it
must read it
must read it
जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा जगमोहन सोनी ने डा. ओपी यादव से इस बच्चे के संबंध में विस्तृत अनुरोध किया उसके बाद जांच करते हुए एनएचआई में अर्जुन का आपरेश किया गया.
see it
उन्होंने अल्मोड़ा के टाना अल्मोड़ा और चंपावत मोराड़ी की हेमा भट्ट को भी आपरेशन की नितांत आवश्यकता है.जिनकी मदद का आश्वासन सांसद अजय टम्टा ने दिया है.