चंद्र ग्रहण के बाद इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, बेहद खास होगा यह ग्रहण, कहां कहां कहां दिखेगा

इस वर्ष फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन यानी 25 मार्च को होली के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण…

इस वर्ष फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन यानी 25 मार्च को होली के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगने जा रहा है। हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। लेकिन अप्रैल में लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण पूर्ण ग्रहण होगा।

बता दें कि इस वर्ष पूर्ण सूर्य ग्रहण लगाने वाला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ग्रहण बेहद खास होगा। जो कि 8 अप्रैल सोमवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट में शुरू होगा और 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा।

यह पूर्ण सूर्य ग्रहण कई कनाडा, यूनाइडेट स्टेट, मैक्सिको समेत उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। हिंदी पंचाग के अनुसार चैत्र मास की अमावस्या को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नही देगा और यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा।