नोएडा में सेक्टर 94 में एक लैंबॉर्गिनी के चालक ने निर्माणाधीन इमारत के निकट फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाते हुए दो राहगीरों को रौंद दिया।
पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया जहां अब उनकी स्थिति स्थिर है।
पुलिस का कहना है कि उनके पैरों की हड्डी टूट गई है। श्रमिक मूल रूप से छत्तीसगढ़ के हैं। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें आरोपी अपनी कार के बाहर आया और उसने स्थानीय लोगों से पूछा ‘कोई मर गया क्या इधर?”
वीडियो में एक व्यक्ति को आरोपी से यह पूछते हुए सुना गया कि क्या वह जानता है कि यहां कितने लोग मरे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते भी सुना जा सकता है, ”पुलिस को बुलाओ।” सेक्टर-126 पुलिस थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया, ”कार दुर्घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं, वे छत्तीसगढ़ से हैं।
फिलहाल अब घायल खतरे से बाहर है और उनके पैरों में फ्रैक्चर है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना एक निर्माणाधीन इमारत के बगल में हुई। उन्होंने बताया, ”कार चालक की पहचान अजमेर निवासी दीपक के रूप में हुई है और कार का नंबर पुडुचेरी का है।
चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार को भी हिरासत में ले लिया गया है।पूछताछ के दौरान चालक ने पुलिस को बताया कि वह दुर्घटना वहां में खराबी के कारण हुई फिलहाल मामले की जांच चल रही है।