रिचार्ज महंगे होने के बाद अब बाबा रामदेव ने निकाला स्वदेशी 5G सिम कार्ड! 144 के रिचार्ज में मिलेगा सब कुछ,जाने इस वायरल मैसेज की सच्चाई

भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है जिससे जिओ, एयरटेल,वोडाफोन आइडिया की रिचार्ज में 15 से 20% तक की…

viral

भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है जिससे जिओ, एयरटेल,वोडाफोन आइडिया की रिचार्ज में 15 से 20% तक की वृद्धि हो गई है लेकिन अभी भी बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज को नहीं बढ़ाया है लेकिन अब यहां पतंजलि को लेकर मैसेज वायरल हो रहा है और पतंजलि का सिम कार्ड काफी चर्चा में बना हुआ है।


वायरल संदेश में बताया गया है कि पतंजलि के द्वारा एक नया सिम कार्ड जारी किया गया जिसका बाबा रामदेव के द्वारा एक निजी कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया और सिम को स्वदेशी सिम कार्ड के नाम से जाना जाएगा। कहा जा रहा है कि बाबा रामदेव की पतंजलि सिम कार्ड रिलायंस जिओ को टक्कर देने वाली है।


पंत​जलि ने लांच किया है सिम कार्ड !
वायरल मैसेज के बाद अब लोग भी इस सिम कार्ड का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है जियो ,VI और एयरटेल के रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो गए है और देश भर में इनकी 5G कनेक्टिविटी मिलने लगी है।कहा जा रहा हैकि भारत में अब एक नई कंपनी इस क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही है। वायरल संदेश के अनुसार पतंजलि ने नई 5G सिम कार्ड को लांच कर दिया है। इसमें देसी कंपनी की सिम कार्ड को स्वदेशी सिम कार्ड के नाम से भारत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के साथ मिलकर यह सिम लांच किया जाएगा।


वायरल संदेश भेजने वाले ने पैक की कीमत भी बता दी
वायरल संदेश के अनुसार पतंजलि की सिम में 100 एसएमएस पैक की सुविधा प्रदान की जाती है और यह सुविध पतंजलि के सिम में ग्राहकों को 144 रुपए का रिचार्ज करने पर मिलेगी,इसमें रोज 2GB डाटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।कहा जा रहा है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट पर 10% की छूट देती है , वायरल मैसेज में बताया गया कि 144 रुपए के रिचार्ज प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB उत्तर के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।


झूठी है यह वायरल खबर
वायरल हो रहे संदेश से मिली जानकारी से यह सिम कार्ड बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ साझेदारी के साथ इसको पेश किया है। कहा जा रहा है कि इस सिम कार्ड से देश की गरीब लोगों के लिए काफी बेहतर होने वाली है। इस पतंजलि सिम कार्ड की खास बात यह है कि अगर कोई रिचार्ज नहीं करता है तो सिम कार्ड बंद नहीं होगी। वही वायरल मैसेज के अनुसार पतंजलि का सिम कार्ड लेने वाले को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा देखने को मिलेगी। वायरल हो रही यह खबर एकदम झूठी है। किसी भी कंपनी को मोबाइल सेवा शुरू करने के लिए दूससंचार विभाग से इसका लाइसेंस लेना होता है और हाल फिलहाल पतंजलि इस तरह के किसी व्यापार में नही उतरी है। किसी ने मजे लेने के लिए इस तरह के संदेश को फारवर्ड कर दिया है,इसलिए अगर कोई इस तरह का मैसेज आपके पास आता है तो सावधान रहे।