जिओ के बाद अब एयरटेल यूजर्स को भी लगा झटका, बढ़ाएं अपने टैरिफ के दाम

27 जून को रिलायंस जिओ द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद भारती एयरटेल ने भी 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ के दाम बढ़ा दिया है। एयरटेल…

27 जून को रिलायंस जिओ द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद भारती एयरटेल ने भी 3 जुलाई से मोबाइल टैरिफ के दाम बढ़ा दिया है। एयरटेल का कहना है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व ₹300 से ऊपर होना चाहिए।

कंपनी का कहना है कि , ‘हमारा मानना ​​है कि ARPU का यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा।
टैरिफ के दाम बड़ा रहने पर एयरटेल का कहना है कि ऐसे में ग्राहकों के बजट पर बोझ नहीं पड़ेगा। यह एक बेहद मामूली सा कम है।

इसमें कहा गया है कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी बोझ को खत्म करने के लिए प्रवेश स्तर की योजनाओं पर बहुत मामूली मूल्य वृद्धि (प्रति दिन 70p से कम) हो।” जानकारी के लिए बता दें कि भारती के 370 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए।