आईपीएल के बाद एपीएल में भी चमके नितीश रेड्डी, 15.6 लाख में बिके

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी अब आंध्र प्रदेश प्रीमियर लीग (एपीएल) में भी…

IMG 20240517 WA00101

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी अब आंध्र प्रदेश प्रीमियर लीग (एपीएल) में भी जलवा दिखाने को तैयार हैं।

एपीएल नीलामी में नितीश सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। मार्लिगोडावरी टाइटन्स ने उन्हें 15.6 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि यह रकम नितीश की आईपीएल सैलरी (20 लाख रुपये) से कम है, लेकिन नीलामी के दौरान नितीश की खुशी देखने लायक थी। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक वीडियो में नितीश की खुशी साफ झलक रही है।

घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले नितीश इंडिया-बी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2020 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। इन्होंने 17 प्रथम श्रेणी मैचों में नितीश ने 20.96 की औसत से 566 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में नितीश ने 16 मैचों में 36.77 की औसत से 331 रन बनाए हैं।

शानदार रहा आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 नीतीश रेड्डी केलिए शानदार रहा। आईपीएल 2024 में नितीश ने 9 मैचों में 47 की औसत से 239 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक-रेट 152 का रहा। इसके साथ ही साथ नीतीश ने आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म में डेब्यू करते हुए 9 की इकोनामी से 3 विकेट भी लिए हैं।