देहरादून। उत्तराखण्ड में कोराना संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उप नेता प्रतिपक्ष करन महरा का कोरोना सैंपल भी पॉजिटिव आया है।
इससे पहले धारचूला के विधायक हरीश धामी का कोरोना सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आया था और इस कारण वह अस्पताल में भर्ती है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कल 23 सितंबर को उत्तराखण्ड विधानसभा का एक दिनी मानसून सत्र भी आयोजित हो रहा है। सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की मंशा लिये कांग्रेस के नेताओं के बीमार होने से कांग्रेसी खेमे की चिंताये बढ़ गई है। हालांकि इन सबके बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कोरोना सैंपल निगेटिव आने से कांग्रेस के लिये राहत है।
खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube.com चैनल को सब्सक्राइब करें