गुलाबी शरारा के बाद अब सोशल मीडिया पर मोए मोए हो रहा खूब फेमस , इन गानों पर भी लोग जमकर बना रहे रील

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक साइबेरियन गायक टेरा डोरा द्वारा गाया गया गीत मोए मोए खूब प्रसिद्ध हो रहा है। इस गीत पर इंस्टाग्राम…

n570835054170428170754519dd862545ebdf5a9cbd114aa07bac8cbb7122f96117bd7c1fc6c9d74222652f

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक साइबेरियन गायक टेरा डोरा द्वारा गाया गया गीत मोए मोए खूब प्रसिद्ध हो रहा है। इस गीत पर इंस्टाग्राम से लेकर यू ट्यूब पर जमकर रिल्स बन रही है। तीन मिनट के इस गाने को पूरी दुनिया ने सुना है। गुलाबी शरारा के बाद मोए मोए खूब प्रसिद्ध हो रहा है। मोए मोए गाने का टाइटल डेजनम है। मोए मोए का मतलब बुरा सपना होता है। यह गाना साइबेरियन भाषा में गाया गया है। असल गीत में इस टर्म को मोजे मोर गाया गया है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हे प्रभु, हे हरि राम जगन्नाथम प्रेमा नंदी… भी जमकर वायरल हो रहा है। इस गीत पर भी लोग खूब रील्स बना रहें हैं।