प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली चलो के बाद अब पंजाब में रेलगाड़ियों को रोकने का किया ऐलान

अपनी मांगों पर अटके प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली चलो के बाद अब पंजाब में रेलगाड़ियों को रोकने का एलान कर दिया है। अब तक इसआंदोलन…

n5832895561708010863406135c7fcca42201461bbb8e5f1e7d82e267ee41fd0286e664dbe3d17e13c7b010

अपनी मांगों पर अटके प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली चलो के बाद अब पंजाब में रेलगाड़ियों को रोकने का एलान कर दिया है। अब तक इसआंदोलन से दूर चल रहे भारतीय किसान यूनियन एकता ने भी आंदोलन की भी घोषणा कर दी है। यह रेल रोको आंदोलन सुबह 10 बजे से शुरू हो सकता है।

बीकेयू ने गुरुवार को रेलवे ट्रैक जाम करने करने की घोषणा की है। किसान यूनियन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा। वही 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए छात्रों को 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए है। सीबीएसई ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या हो सकती है इसलिए छात्र घर से जल्दी परीक्षा देने किए निकले।