दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर कैश मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कसा तंज कहा ‘हो सकता है पैसा उधार लिया हो…’,

दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर कैश मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कसा तंज कहा ‘हो सकता है पैसा उधार लिया हो…’, समाजवादी…

n65723729517427879953735916a558f79b45ee10808d6d1bdd81fd022cae0533417f3237660b2dd56555f2

दिल्ली हाई कोर्ट के जज के घर कैश मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कसा तंज कहा ‘हो सकता है पैसा उधार लिया हो…’, समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर भारी मात्रा में कैश मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि जज साहब पर भ्रष्टाचार को लेकर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। हो सकता है उन्होंने किसी से पैसे उधार लिए हो। वह पैसा उनके घर रखा हो लेकिन आप वीडियो को ध्यान से देखिए एक भगवा रंग का कपड़ा दिखाई दे रहा है। उसमें वह पैसा उन्होंने उधार लिया होगा जो घर में रखा होगा।

कई बार आग लग जाती है तो उसकी वजह से आग लग गई है। यह तो कुछ पैसा पकड़ा गया है हमने-आपने कई सौ करोड़ पैसा पकड़ा देखा। लेकिन आज तक इसका पता नहीं कि किसका पैसा था?’

सपा के मुखिया ने तंज करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पैसा पकड़ा गया हमें आपको पता ही नहीं कि किसका पैसा है हम तो चाहते हैं कि हम -आप ही बांट लें उस पैसे को, चुनाव आ रहा है….। और याद कीजिए जब समाजवादी पार्टी का बताया था 250 करोड़…याद है आपको…मैं आज ही मांग कर रहा हूं कि हमारा पैसा हमको वापस कर दिया जाए। भई…ढाई सौ करोड़ निकले थे…याद है आपको और ये कहा गया था कि समाजवादी पार्टी के कारोबारी हैं ये उनका पैसा है।

अगर वो पैसा हमारा है तो मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि वो पैसा हमारा वापस कर दो।’

अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में हिंदुओं के लापता हो जाने के बाद भी हिंदुओं से झूठ बोल रही है जिन लोगों की जान चली गई या जो लापता हो गए उन्हें सरकार ढूंढना नहीं चाहती है और नहीं उन्हें मुआवजा देना चाहती है।

क्या ऐसे लोग सनातनी हो सकते हैं? अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सनातनी लोग तो वह है जो दूसरों का दुख अपना दुख समझते हैं। दूसरों की परेशानी को अपनी परेशानी समझते हैं। सत्‍य का रास्‍ता ही सनातन का रास्‍ता है।’